
जहाँ एक तरफ भारत के कई राजनेताओं के पास सैकड़ो करोडो की संपत्ति हैं,देश विदेश में कई चल-अचल संपत्तियां हैं वहीँ भारत के पीएम मोदी की कुल परिसंपत्ति केवल 1.41 करोड़ रुपये की है। इसमें मुख्य योगदान एक रिहायशी परिसम्पत्ति का है जो 13 साल पहले उन्होंने खरीदी थी और उसका मूल्य तब से 25 गुना से अधिक बढ़ चुका है।पिछले वित्त वर्ष के अंत में हाथ में कुल मात्र 4,700 रुपये की नकदी थी।मोदी की चल-अचल परिसंपत्तियों का कुल मूल्य 1,41,13,893 रुपये तक हैं।
कोई कार तक भी नहीं हैं पीएम के पास
घोषणा के मुताबिक प्रधानमंत्री के पास कोई मोटर वाहन, विमान, यॉट नहीं है।उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं। उनका कुल वजन करीब 45 ग्राम और कुल मूल्य मार्च 2015 के अनुसार करीब 1.19 लाख रुपये था।
मोदी के निवेश में 20,000 रुपये का एलएंडटी इन्फ्रा बॉन्ड (कर बचत वाला), करीब 5.45 लाख रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाण-पत्र तथा 1.99 लाख रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी शामिल हैं और इस तरह उनके पास कुल चल संपत्ति 41.15 लाख रुपये है।
अचल संपत्ति के नाम पर केवल हैं एक घर
मोदी के पास दुबई या लन्दन में तो दूर बल्कि पुरे देश में भी अचल संपत्ति के नाम पर गांधीनगर में एक आवासीय परिसंपत्ति का चौथाई हिस्सा है और इसमें उनके हिस्से में 3,531.45 वर्गफुट का दायरा है जिसमें निर्मित क्षेत्र 169.81 वर्गफुट है।
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें