पूरे देश में दस दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव खत्म हो चुका है। पुरे देश के साथ-साथ सांस्कृतिक राजधानी पुणे में भी पूरे उत्साह के साथ झमाझम बारिश के प्रमुख तीन गणेश मंडलों की मूर्ति का विसर्जन किया गया। गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान जब जुलूस निकाला जा रहा था तो सभी में बड़ा उत्साह था ख़ूब जोश में थे और सभी हिंदू लोग गणेश भक्ति में मतवाले हो रहे थे। बेहद दर्शनीय नज़ारा था फिर जुलूस में सारे जोश को छोड़कर एक नेक काम करने की बारी आयी।
यह घटना पुणे की है जब पुरे जोश के साथ जुलूस निकाला जा रहा था। भक्तिभाव और जोश के साथ-साथ होश क़ायम रखने की ऐसी मिसाल देखने को मिली जो आपको हिंदू धर्म के अलावा किसी और में देखने का सौभाग्य शायद कभी प्राप्त नहीं होगा।
पेश की मानवता कि मिशाल –
दरअसल, हम बताते हैं कि गणेश विसर्जन के जुलूस में क्या घटित हुआ। हुआ यूँ कि जुलूस के बीच में मरीज़ को कहीं ले के जा रही एक ऐम्ब्युलन्स आकर रुक गयी। और हिन्दुओं ने बड़े ही शांत भाव से और पूरी मानवता दिखाते हुए हॉस्पिटल की गाड़ी को तुरंत रास्ता दिया। इसका एक विडियों भी आया है जो इंटर्नेट पर काफ़ी वाइरल हो रहा है।
आप भी देखिए ये वीडियों –
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें