Breaking

रविवार, 18 सितंबर 2016

पाकिस्तान- 5 साल की हिन्दू लड़की के जबरन धर्म परिवर्तन का विरोध हुआ तेज, हिन्दुओ के किया विरोध प्रदर्शन

कराची में किया गया प्रदर्शन
पाकिस्तान में 5 साल की हिन्दू बच्ची को उठाकर जबरन धर्म परिवर्तन कर दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हैं.आज कराची प्रेस क्लब के सामने इसी मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया,इस विरोध प्रदर्शन में अल्पसंख्यक हिन्दुओ को मुस्लिमो का भी साथ मिला.

दरअसल मोमल माहेश्वरी(14) और शानू माहेश्वरी(5) को 18 अगस्त 2016 को पाकिस्तान में सिंध प्रान्त के तांडो मुहमद खान शहर के गाँव मुहमद अली साथियों से उठा लिया गया था. (पूरी खबर पढने के लिए click करे)

दर्ज हुई FIR 
इस मामले में अल्पसंख्यक हिन्दुओ को कामयाबी मिली हैं.मामले को लेकर अब जाकर FIR दर्ज हो पायी हैं.खबरों के मुताबित पाकिस्तान के हैदराबाद के DIG ने लडकियो के परिवार से बात चीत की और बताया की उन्होंने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज किये जाने के आदेश दिए हैं.

loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें