Breaking

शनिवार, 3 सितंबर 2016

पूर्व पाकिस्तानी ग्रहमंत्री ने कहा,`भारत बलूचिस्तान को भी बांग्लादेश बनाना चाहता हैं`

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने भारत पर आरोप लगाया हैं की भारत अलगावादियों की मदद करके बलूचिस्तान में "पूर्वी पाकिस्तान की तरह स्थिति" बना रहा है।
रहमान जो आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार में 2008-13 से मंत्री थे ने मीडिया को बताया की भारत प्रांत में अलगाववादी मदद कर रहा हैं.


उन्होंने कहा "मुझे लगता है कि एक पूर्वी पाकिस्तान (वर्तमान बांग्लादेश) जैसे हालात पैदा कर रहा हैं जिसमे मुक्ति वाहिनी की भूमिका अफगानिस्तान के सहयोग से भारत निभा रहा हैं जिसमे उसे पश्चिम का भी समर्थन प्राप्त हैं "।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ भाषणों का हवाला दिया , खासकर उसका जो मोदी ने बांग्लादेश और भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिया था, और कहा कि मोदी ने बलूचिस्तान में आग की लपटों में हवा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर षड्यंत्रो का नोटिस लेकर उनके पीछे के तत्वों पर कार्यवाही करने का आग्रह किया साथ ही भारत और अमेरिका को पाकिस्तान पर दबाब डालने का दोषी भी करार दिया..
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें