
26/11 को हुए मुंबई हमले के 6 साल बीत चुके हैं। भारतीय जांच में ये बात पूरी तरह साफ हो चुकी है इस पूरे खून-खराबे से भरी तबाही पाकिस्तान के इसी शैतान की सोची समझी साजिश थी। मुंबई पर हुआ अब तक का सबसे खतरनाक आतंकी हमला जिसमें 166 लोग मारे गए और 358 लोग घायल हुए। उस हमले का मास्टरमाइंड हाफिज मुहम्मद सईद था।अब इस आतंकी का भारत से एक बहुत पुराना संबंध सामने आया हैं..
जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद हरियाणा का गुज्जर है। इसका खुलासा उसने खुद किया है। हालांकि विभाजन के वक्त वर्तमान हरियाणा पंजाब का ही हिस्सा था। लेकिन चुकिं हरियाणा बाद में पंजाब से अलग हो एक नया राज्य बना, इसलिए हाफिज सईद ने अपना मूल राज्य हरियाणा ही बताया है। कराची से छपने वाले एक अखबार रोजनामा उम्मत को दिए इँटरव्यू में हाफिज सईद ने कहा है कि विभाजन के वक्त उनका पूरा कुनबा वर्तमान हरियाणा में बसा था। उसके पिता किसान थे और वो किसान गुज्जर परिवार का था।
हालांकि सईद ने हरियाणा स्थित अपने गांव और जिला का खुलासा नहीं किया है। वैसे सामान्य रुप से मुस्लिम गुज्जर ज्यादातर हरियाणा के यमुनानगर जिले में है और इससे सटे हुए यूपी के सहारनपुर जिले में भी मुस्लिम गुज्जर काफी है।
सईद के अनुसार विभाजन के बाद उसका परिवार पाकिस्तान के सरगोधा में बस गया जहां पर उसके परिवार के कुछ सदस्य जो पहले आ गए थे ने उनके पिता को रहने के लिए एक मिट्टी की बनी झोपड़ी दी थी। बाद में उसके परिवार को सरगोधा के पास ही स्थित एक गांव में 15 एकड़ जमीन दी, जहां से उसके परिवार के जीवन की दूसरी शुरूआत हुई।
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें