Breaking

सोमवार, 1 अगस्त 2016

इस गाँव में सांपो के काटने पर भी नही होती किसी की मौत !



बिहार के समस्तीपुर में एक गांव ऐसा है जहां सांप के काटने से आजतक किसी की मौत नहीं हुई है। नागपंचमी के खास मौके पर यहां लगने वाले सांपों के मेले में लोग सापों के साथ खेलते हैं। कई बार सांप उन्हें काट भी लेते हैं लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता। यहां के लोगों की मानें तो माता भगवती के आशीर्वाद से सांप के काटने से उनपर कोई असर नहीं होता।


समस्तीपुर से करीब 23 किलोमीटर दूर है सिंधिया घाट। यहां के लोग जहरीले सांप को पकड़ कर घरों में रखते हैं।जिस विषैले और खतरनाक कोबरा का नाम सुन कर सामान्य लोग कांप जाते हैं और सीना छूट जाता है, उन्हीं के साथ यहां के ग्रामीण खेलते हैं और उसके साथ करतब दिखाते हैं।

दरअसल, नागपंचमी के दिन हजारों श्रद्धालुओं ने नागदेव की पूजा अर्चना की। इसके बाद गांव के पास की नदी में लोगों ने कई सांपों को पकड़ा। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में रहने वाले सभी लोग सांप पकड़ना जानते हैं। उन्होंने बताया कि गांव में सांपों का ये मेला 300 वर्षों से लग रहा है और हर वर्ष इसी तरह से लोग करतब दिखाते हैं।


यहां के लोग बडे ही उल्लास के साथ नागपंचमी का त्यौहार मनाते हैं और इस मौके पर यहां बहुत भीड लगी रहती है। इस अवसर पर विषहर देवता को दूध एवं धान की लावा तथा झाप चढ़ा ने की होड़ लगी रहती है।
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें