Breaking

सोमवार, 1 अगस्त 2016

चीन पर नकेल कसने के लिए भारत ने अमेरिका से मिलाया हाथ, 67 अरब रूपये की डील की

image source- defence news 
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा पर बनी मंत्रिमंडलीय समिति जो की  पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कार्य करती हैं, ने 1 अरब डॉलर (करीब 67.18 अरब रुपये) से 4 लंबी दूरी की निगरानी और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान पसाइडन-8I की खरीद को हरी झंडी दे दी। सूत्र ने बताया, 'अगले कुछ दिनों में बोइंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर दस्तखत हो जाएगा। तीन साल के अंदर नेवी को पहला P-8I डिलिवर कर दिया जाएगा।' 

इससे पहले भी नेवी रडार्स और हथियारों से लैस इसी तरह के एयरक्राफ्ट 2013-2015 में  2.1 अरब डॉलर डील के जरिए खरीद चुकी हैं,ये चार नए P-8I एयरक्राफ्ट्स नेवी के पास इसी तरह के एयरक्राफ्ट्स वाले बेड़े में शामिल हो जाएंगे ।

वर्तमान में पूरे हिंद महासागर में कड़ी निगहबानी के लिए नेवी अभी आठ P-8I का इस्तेमाल कर रही है जिनमें बेहद खतरनाक हारपून ब्लॉक- II मिसाइल, 
रॉकेट, एमके- 54 हल्के टॉरपीडोज लगे हुए हैं।ये ना केवल विस्तृत सामुद्रिक इलाके में भारतीय हितों के खतरे की पहचान करते हैं बल्कि जरूरत पड़ने पर उससे निपटते भी हैं। गौरतलब है कि पिछले दो सालों से चीन हिंद महासागर में गहमागहमी बढ़ा रहा है। 1,200 नॉटिकल मील के ऑपरेटिंग रेंज के साथ P-8I समुद्री निगरानी और खुफिया मिशनों के लिहाज से काफी अहम हैं। 
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें