
घर आ कर डॉक्टर ने केजरीवाल का चेकअप किया और कहा – मैडम, आप बेवजह ही परेशान हो रही है .. CM साहब बिलकुल ठीक हैं . उन्हें ना तो बुखार है , ना सर्दी -जुकाम और तो और उनकी खांसी भी बंद है आज कल .’
तो श्रीमती केजरीवाल ने रोते हुए कहा -अरे ! सर्दी -जुकाम , बुखार , खांसी, होता तो मैं निश्चिंत रहती … लेकिन इन्होने पिछले 24 घंटो से मोदी जी का नाम लेकर उनपर कोई आरोप नहीं लगाया. मुझे बहुत चिंता हो रही है . डॉक्टर साहब मेरा जी बहुत घबरा रहा है , इन्हें क्या हुआ है ?
CM के बीमार होने की खबर मीडिया में फैलते ही केजरीवाल के घर के बाहर मिडिया कर्मियों की भारी भीड़ जमा हो गयी .श्रीमती केजरीवाल के मुताबिक़ केजरीवाल जी ने मोदी जी का नाम आखिरी बार गुरुवार को शाम 4 बजे लिया था . मोदी जी का नाम लेने की उनके आदत को देखते हुए अगले दिन शुक्रवार 12 बजे तक उन्हें मोदी जी का नाम लेकर नया आरोप लगा देना चाहिए था .
लेकिन जब दोपहर के 2 बजे तक भी उन्होंने मोदी जी का नाम लेकर कोई नया आरोप नहीं लगाया तो मुझे लगा की आज शुक्रवार है तो हो सकता है कोई फिल्म देख रहे हों . लेकिन जब शाम को 6 बजे तक भी उन्होंने मोदी जी का नाम लेकर कोई आरोप नहीं लगाए तो मारे चिंता के मेरे हाँथ -पाँव फूल गए और मैंने जल्दी से डॉक्टर को बुलाया .डॉक्टर के मुताबिक़ ऐसी कोई बिमारी या लक्षण अभी तक दुनिया में किसी इंसान में नहीं पाए गए हैं . इसलिए हम समझ नहीं पा रहे की उन्हें क्या हुआ है … मैंने अमेरिका से अपने एक डॉक्टर दोस्त को बुलाया है . वो आकर इस मामले पर रिसर्च करेगा . तब तक आप उन्हें मोदी जी से जुडी चीजों के आस-पास रखें . उनके आस-पास का माहौल मोदी-मय कर दें . हो सकता है अपने चारो तरफ मोदी जी को देख कर उनके मुंह से मोदी जी का नाम निकल आये .
केजरीवाल के इस हालत के बारे में सुनकर मोदी और कुछ केन्द्रीय मंत्री केजरीवाल का हाल-चाल जानने और उनकी बीवी को ढाढस बंधाने उनके घर जाने वाले हैं !
नोट- ये खबर केवल मनोरंजन के उद्देश्य से लिखी गयी हैं,इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं हैं,साथ ही किसी की भावना को आहत करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं हैं..
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें