वेसे तो आमतौर पर आप मंदिरों में चप्पल पहनकर प्रवेश नहीं कर सकते हैं,सभी को चप्पले मुख्य द्वार के बहार ही उतारनी होती हैं लेकिन भारत में एक ऐसा भी मंदिर हैं जहाँ मन्नत पूरी होने पर मिठाई या अन्य वस्तु नहीं बल्कि जूते-चप्पले चढायी जाती है ..
दुर्गा माता का ये अनोखा मंदिर जीजी बाई मंदिर के नाम से जाना जाता हैं..भोपाल जिले के कोलार इलाके में स्तिथ इस मंदिर की स्थापना करीब 18 साल पहले यहां अशोकनगर से रहने आए ओम प्रकाश महाराज ने की थी...
इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक होने के कारण यहां पर विदेशों से भी चप्पले आती है। यहां आने वाले कुछ लोग विदेश में बस गए है।
इस मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक होने के कारण यहां पर विदेशों से भी चप्पले आती है। यहां आने वाले कुछ लोग विदेश में बस गए है।
पुजारी के अनुसार मां के दरबार में पेरिस, सिंगापुर से भी चप्पले आती है। यह चप्पले एक दिन रखने के बाद भक्तों को बांट दी जाती है। इतना ही नहीं कि सिर्फ यहां पर चप्पले ही नहीं चढती बल्कि गर्मियों के मौसम में चश्में, टोपी और घड़ी भी चढाते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें