Breaking

शुक्रवार, 24 जून 2016

यहाँ पैदल चलने पर पकड़ लेती हैं पुलिस, कारण जानकर चौंक जायेंगे आप...

जी हाँ ये सच हैं की इस देश में एक ऐसी जगह भी हैं जहाँ पैदल चलने पर पुलिस पकड़ लेती हैं..



ये तस्वीर में राजस्थान के धौलपुर जिले में चम्बल नदी पर बने पुल की,.इस पुल को पैदल पार करना मना हैंअगर कोई भी व्यक्ति इस पुल को पैदल पार करने की कोशिश करता हैं तो उसे पुलिस पकड़ लेती हैं..पास ही में पुलिस चौकी बनी हुई हैं,जिसके जरिये इस पुल पर हमेशा पुलिस की नजर बनी रहती हैं..

इसलिए होता हैं ऐसा :- 

दरअसल इस पुल के नीचे से चम्बल नदी बहती हैं,आस पास के लोगो की माने तो इस पुल से कूदकर काफी लोग आत्महत्या कर चुके हैं,इस पुल से कूदकर आत्महत्या करने वालो का शव तक बरामद नहीं होता क्यूंकि जेसे ही कोई इस पुल से कूदता हैं..नीचे घात लगाये मगरमच्छ उस पर झपटते हैं और खा जाते हैं..लोगो को आत्मा हत्या करने से रोकने के लिए पुलिस किसी भी व्यक्ति को पैदल ये पुल पार करने ही नहीं देती हैं...


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें