Breaking

गुरुवार, 23 जून 2016

82 वर्षीय बुजुर्ग 10 वीं में हुए 47वीं बार फ़ैल,अब भी नही टुटा इनका हौसला....

ये हैं राजस्थान के बहरोड़ कसबे के कोहारी नाम के एक छोटे से गाँव में रहने वाले शिव चरण यादव.




जब तक पास नही होंगे तब तक नहीं करेंगे शादी...

शिव चरण अब तक कुल 47 बार 10 वीं की परीक्षा दे चुके हैं..इन्होने एक बार कसम खाई थी की जब तक वे 10 वीं में पास नहीं होंगे तब तक नही करेंगे..तब ये अब तक अथक प्रयासों के बावजूद भी इन्हें सफलता नहीं मिल पायी हैं...

गाँव के मंदिर में रहने वाले शिव चरण पूरी तरह से सरकार द्वारा दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन पर निर्भर हैं...

एक बार पास कर लिए थे लगभग सभी विषय...

शिव चरण बताते हैं की एक बार उन्होंने लगभग सभी विषय पास भी कर लिए थे लेकिन फिर भी 10 वीं पास करने का उनका सपना गणित में फ़ैल होने की वजह से पूरा होते होते रह गया..

उम्र की वजह से होती हैं पढने में दिक्कत-
शिव चरण की देखने की और सुनने की क्षमता अब काफी कम हो चुकी हैं..इस वजह से उनको पढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं,फिर भी 10 वीं पास करने का उनका इरादा आज भी अडिग हैं...

शिव चरण देश के उन करोड़ो युवाओं के लिए एक आदर्श हैं जो की अपनी असफलताओं को अपनी हार मानकार प्रयास करना छोड़ देते हैं..

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें