Breaking

बुधवार, 29 जून 2016

रिसर्च में सही साबित हुई शास्त्रों में लिखी बातें..सच में गौ मूत्र में पाया जाता हैं सोना !


गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद हैं ही लेकिन एक रिसर्च में हुए खुलासे के मुताबित गाय के मूत्र में सोना भी पाया जाता हैं...
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेएयू की एक रिसर्च में सामने आया है कि गिर की गायों के प्रति लीटर यूरिन में 3 से 10 मिली ग्राम सोने की मात्रा पाई जाती है। यूरिन में ये सोना धातु आयन यानी गोल्ड सॉल्ट के रूप में पाया गया है जो घुलनशील होता है। जेएयू के बायो टेक्नॉलोजी विभाग के प्रमुख डॉ. बीए गोलकिया की अगुआई में इस शोध टीम ने यूरिन के नमूनों की जांच क्रोमेटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रेमेट्री प्रक्रिया से इस पूरी रिसर्च को अंजाम दिया है।

वेसे विज्ञान आज जिस बात को बोल रहा हैं वो बात तो हिन्दुओ की हजारो सालो से पता हैं...हिन्दू दर्शन के मुताबित गाय की पीठ पर रीढ़ की हड्डी में स्थित सूर्यकेतु स्नायु हानिकारक विकिरण को रोककर वातावरण को स्वच्छ बनता हैं... यह पर्यावरण के लिए लाभदायक होता है... वहीं दूसरी तरफ नज़र डालें तो, सूर्यकेतु नाड़ी सूर्य के संपर्क में आने पर स्वर्ण का उत्पादन करती है !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें