
गाय का दूध स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद हैं ही लेकिन एक रिसर्च में हुए खुलासे के मुताबित गाय के मूत्र में सोना भी पाया जाता हैं...
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेएयू की एक रिसर्च में सामने आया है कि गिर की गायों के प्रति लीटर यूरिन में 3 से 10 मिली ग्राम सोने की मात्रा पाई जाती है। यूरिन में ये सोना धातु आयन यानी गोल्ड सॉल्ट के रूप में पाया गया है जो घुलनशील होता है। जेएयू के बायो टेक्नॉलोजी विभाग के प्रमुख डॉ. बीए गोलकिया की अगुआई में इस शोध टीम ने यूरिन के नमूनों की जांच क्रोमेटोग्राफी-मास स्पेक्ट्रेमेट्री प्रक्रिया से इस पूरी रिसर्च को अंजाम दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें