हिन्दू धर्म अनेको चमत्कारों से भरा हुआ हैं,ये चमत्कार आम इंसानों के तो क्या वैज्ञानिको की समझ से भी परे हैं.पुरी का विश्व प्रसिद्द जगन्नाथ मंदिर इन चमत्कारों का जीता जागता उदाहरण हैं...

1. आप मन्दिर के ऊपर लगा झंडा हमेशा हवा के विपरीत दिशा में लहराते हुए ही देखेंगे
2. पुरी में किसी भी जगह से आप मन्दिर के ऊपर लगे सुदर्शन चक्र को देखेगे तो वह आपको सामने ही लगा दिखेगा
3. सामान्य दिन के समय हवा समुद्र से जमीन की तरफ आती है, और शाम के दौरान इसके विपरीत, लेकिन पुरी में इसका उल्टा होता है
4. आप कभी भी किसी पक्षी या विमान को मंदिर के ऊपर उड़ते हुए नहीं देख पायेगें
5. मंदिर के मुख्य गुंबद की छाया दिन के किसी भी समय अदृश्य है
6. मंदिर के अंदर पकाने के लिए भोजन की मात्रा पूरे वर्ष के लिए रहती है। प्रसाद की एक भी मात्रा कभी भी व्यर्थ नहीं जाती है, चाहे कुछ हजार लोग हों या लाख, प्रसाद सभी लोगों को खिला सकते हैं
7. मंदिर में रसोई (प्रसाद) पकाने के लिए 7 बर्तनों को एक दूसरे पर रखा जाता है और लकड़ी पर पकाया जाता है. इस प्रक्रिया में शीर्ष बर्तन में सामग्री पहले पकती है फिर क्रमश: नीचे की तरफ एक के बाद एक पकते जाती है
8. मन्दिर के सिंहद्वार (मुख्यद्वार) में पहला कदम प्रवेश करने पर (मंदिर के अंदर से) आप सागर द्वारा निर्मित किसी भी ध्वनि नहीं सुन सकते. आप (मंदिर के बाहर से) एक ही कदम को पार करें जब आप इसे सुन सकते हैं. इसे शाम को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें