
धर्म के मामले में जबरदस्ती बर्दाश्त नही..
हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है।मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की लोग अपने धर्म का पालन करे और उनको अपने धर्म का पालन करने दिया जाए.अगर मुझ पर किसी दुसरे धर्म के विचार थोपे जायेंगे तो मुझे ऐसा कबूल नहीं. उनका मानना हैं की खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है।
बाकी महिला सदस्य पहनेंगी हिजाब..
हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है।मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की लोग अपने धर्म का पालन करे और उनको अपने धर्म का पालन करने दिया जाए.अगर मुझ पर किसी दुसरे धर्म के विचार थोपे जायेंगे तो मुझे ऐसा कबूल नहीं. उनका मानना हैं की खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है।
बाकी महिला सदस्य पहनेंगी हिजाब..
एनआरएआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 18 सीनियर व जूनियर महिला शूटरों का चयन किया है। इस चैंपियनशिप सुमा शिरूर, हरवीन सराओ और मलायका गोयल जैसी शूटर खेलने जा रही हैं।खास बात यह है कि भारतीय टीम की बाकी सभी महिला शूटर तेहरान में ईरानी नियम के मुताबिक हिजाब पहनकर शूटिंग करेंगी।
एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे।
एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे।
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें