Breaking

शनिवार, 29 अक्टूबर 2016

ईरान ने भारतीय युवती पर हिजाब पहनने के लिए डाला दबाब, उसके बाद जो हुआ जानकार चौंक जायेंगे आप

ईरान में आयोजित होने वाली एशियाई एयर गन शूटिंग चैंपियनशिप में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन पिस्टल शूटर अर्जुन अवॉर्डी हीना सिद्धू ने खेलने से इनकार कर दिया है।दरअसल ईरान की ओर से विदेशी महिला खिलाड़ियों के लिए हिजाब (स्कार्फ) पहनकर खेलने की अनिवार्यता हैं ,इसको चुनौती देते हुए भारतीय महिला शूटर ने चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है।




धर्म के मामले में जबरदस्ती बर्दाश्त नही..
हीना ने नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया को साफ किया है कि उन्हें इस कंपटीशन में हिजाब पहनकर खेलना मंजूर नहीं है।मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया की लोग अपने धर्म का पालन करे और उनको अपने धर्म का पालन करने दिया जाए.अगर मुझ पर किसी दुसरे धर्म के विचार थोपे जायेंगे तो मुझे ऐसा कबूल नहीं. उनका मानना हैं की खेलों के लिए हिजाब पहनने की अनिवार्यता ठीक नहीं है।

बाकी महिला सदस्य पहनेंगी हिजाब..

एनआरएआई ने इस चैंपियनशिप के लिए 18 सीनियर व जूनियर महिला शूटरों का चयन किया है। इस चैंपियनशिप सुमा शिरूर, हरवीन सराओ और मलायका गोयल जैसी शूटर खेलने जा रही हैं।खास बात यह है कि भारतीय टीम की बाकी सभी महिला शूटर तेहरान में ईरानी नियम के मुताबिक हिजाब पहनकर शूटिंग करेंगी।

एनआरएआई अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कहा कि सिर्फ हीना सिद्धू को एतराज था। उनकी जगह दूसरे शूटर का चयन कर लिया गया है लेकिन बाकी सभी शूटर तेहरान में सिर, कान और मुंह ढंककर ही खेलेंगे।


loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें