Breaking

रविवार, 4 सितंबर 2016

तो क्या इस वजह से मोदी, चीन जाने से पहले वियतनाम गये !



वियतनाम के एक दिन के दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 12 समझौतों पर दस्तख़्त हुए. भारत रक्षा सहयोग को बढ़ाते हुए वियतनाम को 50 करोड़ अमरीकी डॉलर का ऋण देगा.

मोदी के चीन से पहले वियतनाम की यात्रा को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं क्यूंकि हाल ही में साउथ चाइना सागर को लेकर चीन को वैश्विक अदालत से भारी झटका लगा था जानकारों का कहना है कि साउथ चाइना सागर में चीन के विस्तार के कारण वियतनाम दबाव में है और मोदी के इस कदम को भारत और वियतनाम के बीच बढ़ती दोस्ती और साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है.

इंडियन काउँसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (आईसीडब्ल्यूए) के फेलो और दक्षिण पूर्व एशिया मामलों के जानकार राहुल मिश्रा ने एक हिंदी न्यूज़ चेनल को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन जाने से पहले वियतनाम गए, चीन भी ऐसा करता रहा है, चीन के नेता भारत दौरे से पहले पाकिस्तान जाते रहे हैं.

राहुल मिश्रा बताते हैं कि मोदी को लाओस में दक्षिण एशिया शिखर सम्मेलन की बैठक में शिरकत के लिए जाना ही था, लेकिन अगर चीन से जुड़ा पहलू इसमें शामिल है तो ये अच्छा सामरिक संदेश देने का प्रयास है.
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें