
मुजफ्फरनगर- जिले के गाँव कडली में गौ हत्या के बाद तनाव फ़ैल गया, विरोध में लोगो ने आरोपी के घर में तोड़ फोड़ कर डाली..
IBN 7 की खबर के अनुसार गोकशी का आरोपी जीशान अपनी पत्नी और बेटे के साथ घटना स्थल से फरार हो गया है। इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर दीपक कुमार ने बताया है कि कडली गांव में जीशान के घर पर रविवार को एक गोकशी की घटना हुई। पुलिस को इस बारे में सूचना जीशान के पड़ोंसियों और गांव प्रधान के मिली। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस को गांय का मास मिला और एक बछड़ा भी मिला, जिसे तत्काल बरामद किया गया।
डॉक्टर ने बताया है कि देखने से तो ये गांय का मांस ही लग लग रहा है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, जो आरोपी थे एक जीशान और एक उसका चचेरा भाई दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वहीं बीजेपी विधायक कपिलदेव अग्रवाल का इस मामले में कहना है कि मुजफ्फरनगर जनपद में लगातार गो-कशी की घटनाएं हो रही है। गो-कशी का मामला किन्हीं लोगों के लिए राजनीतिक होगा, लेकिन हिंदू समाज, हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए एक आस्था का विषय है। गाय हमारी माता है। जन्म-जन्म का नाता है। इसी चीज को हम कक्षा एक से दो तक पढ़ते आ रहे है, लिए इसमें किसी भी प्रकार का समझौता हिंदू नहीं कर सकता।
loading...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें