Breaking

शनिवार, 9 जुलाई 2016

हिजबुल कमांडर के मारे जाने के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शन,अब तक 8 की मौत

हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद श्रीनगर में तनाव के हालात बने हुए हैं। पुलवामा, अनंतनाग और श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आतंकी के मारे जाने के बाद से ही घाटी में अलगाववादियों का प्रदर्शन जारी है।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 8 लोगों की मौत हो गई है, बीजेपी दफ्तर के बाहर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। कुल मिलाकर अब तक 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 3 जवान हैं और बाकी युवा शामिल हैं। जबकि हालात को काबू करते हुए सुरक्षा बल के कई जवान घायल हो गए हैं। एतिहातन इंटरनेट सर्विस को बंद कर दिया गया है। घाटी में तनाव को देखते हुए अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

वहां ट्रेन सर्विस भी बंद कर दिया गया है। बेस कैंप में लोग फंसे हुए है ।प्रदर्शन को काबू करने के लिए सेना को आंसू गैस के गोले और पत्थरबाजी भी करनी पड़ी।
हजारों की भीड़ में हुआ सुपुर्द-ए-खाक
अपने हीरो को अंतिम विदाई देने के लिए सैंकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। जम्मू कश्मीर में हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर के मारे जाने के बाद जहां एक ओर घाटी में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। वहीं, आतंकी बुरहान वानी के जनानजे में लोगों का हुजूम उमड़ आया। 
कौन था हिजबुल कमांडर बुरहान
ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर ये आंतकी कौन है, जिसकी वजह से पूरा आतंकी उबलने लगा। 10 लाख का ये आतंकी, पिछले कुछ महीनों से साउथ कश्मीर में खासा एक्टिव था। जहां ये पढ़े लिखे नौजवानों को बरगलाने का काम करता था।युवाओं को बरगलाने के लिए ये फेसबुक, व्हाट्सएप  पर अपनी फोटोज और वीडियोज पोस्ट किया करता था। हथियारों के साथ अपनी फोटोज डालने के बाद बुरहान की पॉपुलेरिटी दिन ब दिन बढ़ने लगी। पढ़ा लिखा ये आतंकी भड़काउ भाषण देने के लिए भी जाना जाता था। बताया जा रहा है कि बुरहान अपने स्कूल में टॉपर माना जाता था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें