
सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वें शहीदी दिवस के अवसर पर आज (रविवार) दिल्ली में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे।बाबा बंदा सिंह बहादुर पर जारी सिक्के पीएम मोदी और पंजाब के सीएम को भेंट किये जाएंगे।
इस अवसर पर पीएम बाबा बंदा सिंह बहादुर जी पर एक किताब और स्मारिका रिलीज करेंगे। साथ पीएम कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बाबा बंदा सिंह बहादुर के 300वां शहीदी दिवस को यादगार बनाने लिए 21 जून को चांदी का सिक्का जारी किया था।
कौन थे बंदा सिंह बहादुर ?
बाबा बन्दा सिंह बहादुर का जन्म कश्मीर स्थित पुंछ जिले के राजौरी क्षेत्र में 1670 ई. तदनुसार विक्रम संवत् 1727, कार्तिक शुक्ल 13 को हुआ था। वह राजपूतों के भारद्वाज गोत्र से सम्बद्ध था और उसका वास्तविक नाम लक्ष्मणदेव था।5 वर्ष की उम्र में वह जानकीप्रसाद नाम के एक बैरागी का शिष्य हो गया और उसका नाम माधोदास पड़ा। तदन्तर उसने एक अन्य बाबा रामदास बैरागी का शिष्यत्व ग्रहण किया और कुछ समय तक पंचवटी (नासिक) में रहा। वहाँ एक औघड़नाथ से योग की शिक्षा प्राप्त कर वह पूर्व की ओर दक्षिण के नान्देड क्षेत्र को चला गया जहाँ गोदावरी के तट पर उसने एक आश्रम की स्थापना की।गुरु गोबिन्द सिंह से प्रेरणा
3 सितंबर 1708 ई. को नान्देड में सिक्खों के दसवें गुरु गुरु गोबिन्द सिंह ने इस आश्रम को देखा और उसे सिक्ख बनाकर उसका नाम बन्दासिंह रख दिया। पंजाब में सिक्खों की दारुण यातना तथा गुरु गोबिन्द सिंह के सात और नौ वर्ष के शिशुओं की नृशंस हत्या ने उसे अत्यन्त विचलित कर दिया। गुरु गोबिन्द सिंह के आदेश से ही वह पंजाब आया और सिक्खों के सहयोग से मुगल अधिकारियों को पराजित करने में सफल हुआ। मई, 1710 में उसने सरहिंद को जीत लिया और सतलुज नदी के दक्षिण में सिक्ख राज्य की स्थापना की। उसने खालसा के नाम से शासन भी किया और गुरुओं के नाम के सिक्के चलवाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें