Breaking

बुधवार, 27 जुलाई 2016

कुरान जलाए जाने की खबर के बाद पाकिस्तान के सिंध प्रान्त में अल्पसंख्यक हिन्दुओ पर हमले,1 हिन्दू युवक की मौत

घटना के बाद तैनात पुलिस और सेना के जवान 

पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के घोटकी जिले में मंगलवार को हिन्दू युवक की हत्या कर दिए जाने के बाद से तनाव की स्तिथि बनी हुई हैं.

दरअसल घोटकी जिले में कुरान जलाए जाने की खबर के बाद से ही तनाव का माहौल था,कुरान जलाए जाने का आरोप हिन्दू समुदाय पर लगाया गया इसके बाद से हिन्दुओ में काफी दहशत का माहौल बन गया था,अल्पसंख्यकहिन्दू समुदाय के लोग अपनी दुकाने बंद करके घरो में सिमट गये थे.

माहौल  उस समय और गरमा गया जब घोटकी जिले के मीरपुर मठेलो कसबे में दो हिन्दू युवको पर जानलेवा हमला किया गया इनमे से सतीश कुमार पुत्र अनूप कुमार की मौत हो गयी जबकि अविनाश कुमार पुत्र चेतन दास को पास ही के रह्मियार खान अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.

सतिश कुमार का शव 
घोटकी जिला पाकिस्तान के उन चंद जिलो में से एक हैं जिनमे हिन्दू काफी अच्छी मात्रा और अच्छी हालत में हैं,हालांकि पुरे मामले में अल्पसंख्यक हिन्दुओ के खिलाफ साजिश नजर आती हैं,सूत्रों की माने तो अमर लाल नाम के  जिस व्यक्ति को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया गया हैं  वो 4 साल पहले ही हिन्दू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना चूका हैं इसलिए ये भी आरोप लग रहा हैं की ये काम किसी मुस्लिम नेता के इशारे पर ही हुआ हैं ताकि आरोप हिन्दुओ पर लगाकर उनको घोटकी जिले से खदेड़ा जा सके..
loading...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें