Breaking

शुक्रवार, 24 जून 2016

माँ तो आखिर माँ होती हैं...


फेसबुक पर एक महिला की ऊपर दी गयी तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं, साथ ही इस महिला का एक विडियो की जमकर वायरल हो रहा हैं...

 विडियो के मुताबित इस तस्वीर में दिख रही महिला दरअसल ब्राज़ील की रहने वाली हैं...इस महिला की बाइक का एक कार से एक्सीडेंट हो गया था, जेसा की तस्वीरों में भी देखा जा सकता हैं की ये महिला दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुई थी,पैर की हड्डी टूट जाने के बावजूद भी जब अपने बच्चे को भूख से तडपता देखा तो माँ अपना दर्द भूल कर बच्चे तो दूध पिलाने लगती हैं..

हालांकि ये घटना कब की हैं इस बारे में सही सही पता नही लग पाया हैं...

लेकिन  एक माँ ही अपनी संतान के लिए इतना कुछ कर सकती हैं, अपना दर्द छुपाकर अपनी संतान की भूख को माँ ही मिटा सकती हैं..आइये हम इस तस्वीर को ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा शेयर करके इस माँ को सलाम करे...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें