तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम चंद्रकांत दामोदर कुलकर्णी हैं,इन्होने ऐसा काम किया हैं जिससे मोदी भी इनके मुरीद हो गये हैं...
दरअसल मोदी जी से प्रभावित होकर इन्होने अपनी पेंशन का एक बड़ा हिस्सा स्वच्छ भारत अभियान में दान किया हैं.16000 रूपये की मासिक पेंशन में से चन्द्रकांत हर महीने 5000 रूपये स्वच्छ भारत अभियान हेतु दान करते हैं...पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में रेडियो पर कहा ''कल मैं स्मार्ट सिटी के कार्यक्रम में गया था, जहां मुझे चंद्रकांत कुलकर्णी और उनके परिवार से मिलने का सौभाग्य मिला।'' पीएम मोदी ने कहा ''चंद्रकांत ने मुझे दो लाख साठ हजार की राशि के 52 पोस्ट डेटेड चैक एडवांस में दे दिए, ये क्या छोटी बात है?''
केवल 16000 रूपये की मासिक पेंशन में से 5000 रूपये हर महीने देश हित में दान देना, अपने आप में करोड़ो देशवासिओं के लिए एक मिसाल हैं...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें